पायलट की राहुल-प्रियंका से मुलाकात के बाद गहलोत को फिर याद आई ‘रगड़ाई’! बिना नाम लिए खीज मिटाई: दो दिवसीय प्रदेश दौरे पर बीकानेर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में एक बार फिर बिना नाम लिए सचिन पायलट पर साधा निशाना, अपना पुराना डायलॉग दोहराते हुए सीएम गहलोत ने कहा- राजनीति में रगड़ाई बहुत जरूरी है, जब मैं NSUI में था तब मेरी भी हुई थी खूब रगड़ाई, फिर जब मैं बना जिलाध्यक्ष तो कई आंदोलनों में भाग लिया और करवाई खूब रगड़ाई, इसके बाद मुझे 3 बार पीसीसी चीफ, 3 बार केंद्रीय मंत्री, 3 बार संगठन महासचिव और 3 बार मुख्यमंत्री बनाया गया, सोनिया-राहुल गांधी ने बनाया मुझे मुख्यमंत्री, देश में होते हैं दो तरह के नेता, एक तो वो जो संगठन में रगड़ाई करवा कर आता है, दूसरा नेता सीधे ही बिना रगड़ाई के महत्वपूर्ण पदों तक पहुंच जाता है,’ अब सियासी हलकों में हो रही चर्चा, आखिर बीकानेर दौरे पर आज सीएम गहलोत के इस बयान का क्या मतलब? कहीं कल दिल्ली में सचिन पायलट की राहुल-प्रियंका गांधी के साथ हुई लंबी मुलाकात का असर तो नहीं यह बयान? ‘रगड़ाई’ शब्द स्पेशली सचिन पायलट के लिए ही इस्तेमाल करते हैं सीएम साहब!
RELATED ARTICLES