rajasthan politics
rajasthan politics

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी खबर, प्रदेश भाजपा के नये प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल इन दिनों अपने बयानों को लेकर हैं चर्चाओं में, भाजपा प्रभारी ने पायलट के बाद अब सांसद राजकुमार रोत को लेकर दिया बड़ा बयान, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा- मैं तो चाहता हूं कि बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत बनें बड़े नेता, अपने क्षेत्र के विकास के लिए करें मिलकर काम, हमारी सरकार है राजस्थान और दिल्ली में, हम सब उस क्षेत्र के विकास के लिए करें काम, राजकुमार रोत हैं नौजवान, वे कोशिश कर रहे हैं कि भील समाज में जागरूकता करें पैदा, उन्हें धीरे-धीरे समझ में आ जाएगा कि जो कुछ वो चाहते हैं करना, वो कांग्रेस की गोद में बैठकर नहीं होने वाला, यह काम तो केवल कर सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही, मानगढ़ धाम का जो विकास हुआ, जो राष्ट्रीय संग्रहालय, बड़ा म्यूजियम बना वो बनवाया था पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने, पीएम मोदी ने यहां गोविंद गुरु के सम्मान को किया स्थापित, द्रौपदी मुर्मू को देश का राष्ट्रपति बनाया, इस बात को आदिवासी समाज जानता है भली भांति, आजादी के 75 सालों में अगर उनके समाज को किसी ने वास्तव में राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त किया है तो वह किया है पीएम मोदी ने, मुझे विश्वास है कि आज नहीं तो कल राजकुमार रोत को यह बात आएगी समझ में, वहीं भारत आदिवासी पार्टी के साथ गठबंधन के सवाल पर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा- मैंने ऐसी कोई चाहत नहीं की है व्यक्त, बीजेपी तो पूरे देश में आदिवासी समाज के लिए कर रही है कम, यहां भी किया है काम, बेहतर तरीके से करेंगे काम

Leave a Reply