नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का बयान, सांसद बेनीवाल ने प्रदेश की भजनलाल सरकार से मांग करते हुए कहा कि राजस्थान लोक सेवा का पुनर्गठन करने की प्रक्रिया अपनाए सरकार, इसके साथ ही सांसद हनुमान बेनीवाल ने आरपीएससी सदस्य मंजू शर्मा के इस्तीफे पर भी दिया बयान, कहा- अब सरकार को अब संगीता आर्य को भी बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए, किसी तरफ राजस्थान लोक सेवा आयोग की साख देश में खराब हुई है उसके लिए इसमें बैठे जिम्मेदार भी सम्मिलित थे, बेनीवाल ने आगे पूर्व चेयरमैन संजय क्षोत्रिय की गिरफ्तारी की मांग दोहराई, इसके साथ ही सांसद ने कहा- विधानसभा का सत्र चल रहा है ऐसे में सरकार को राजस्थान लोक सेवा आयोग को भंग करके उसके पुनर्गठन की प्रक्रिया को शुरू कर देनी चाहिए,सांसद ने कहा हमारी लड़ाई भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ है, सांसद बेनीवाल ने सरकार के मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा- राजस्थान उच्च न्यायालय ने स्पष्ट रूप से पुलिस उप निरीक्षक भर्ती को रद्द करने के निर्देश दिए और राजस्थान के मुख्यमंत्री भी कह रहे है उनकी सरकार द्वारा गठित जांच एजेंसी द्वारा एकत्रित तथ्यों के कारण यह भर्ती रद्द हुई दूसरी तरफ राजस्थान सरकार के विधि मंत्री जोगाराम पटेल सीएम के बयानों के विपरीत बयान दे रहे है, ऐसे में सरकार को जोगाराम को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए, सांसद बेनीवाल ने आगे- कहा कि जोगाराम पटेल का अनुसरण करके केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की न्यायालय के निर्णय विपरीत बता कहकर भ्रम फैला रहे है जो उचित नहीं है



























