Politalks.News/Jammukashmir. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के दौरे में एन समय पर बदलाव किया गया है. जनता, भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ समय बिताने के बाद अब CRPF के जवानों के बीच भी जाएंगे. इससे पहले श्रीनगर में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान बुलेट प्रूफ ग्लास शील्ड हटवाई और फिर कहा कि आप लोगों से खुलकर बात करना चाहता हूं. शाह ने फारूख अब्दुला की पाकिस्तान से बात करने की सलाह पर कहा कि, ‘मैं पाकिस्तान से नहीं आप लोगों से बात करना चाहता हूं’. साथ ही 370 हटाने के बाद इंटरनेट बंद करने और पंचायत चुनाव में युवाओं को मौका देने को लेकर भी अपनी बात रखी. वहीं मंच के बाद सीधे जनता के बीच चले गए. सियासी जानकारों का कहना है कि अमित शाह जम्मू कश्मीर में चुनावी हवाओं का रुख भांपने गए हैं. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि अगले साल पांच राज्यों के चुनाव के साथ ही जम्मू कश्मीर में भी चुनाव करवाए जा सकते हैं. इसकी तैयारी के लिए ही अमित शाह ने सबसे मुश्किल राज्य में कमान संभाली है.
सभा के दौरान ही मंच से हटवाया बुलेट प्रूफ ग्लास
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर दौरे के तीसरे दिन आज श्रीनगर पहुंचे. यहां शाह ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने पहले जम्मू कश्मीर में भाजपा सरकार की ओर से दी जा रही विकास परियोजनाओं का जिक्र किया. अमित शाह ने कहा कि, ‘घाटी आगे आने वाले दिनों में भारत को विश्व शक्ति बनाने में मदद करेगा’. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने मंच से बुलेट प्रूफ ग्लास शील्ड हटवाई. फिर कहा, ‘मुझे बहुत ताने सुनाए गए. बहुत बोला गया, बहुत कड़े शब्दों में बोला गया. लेकिन मैं आज आप लोगों के साथ खुलकर बात करना चाहता हूं. इसलिए मैं बिना बुलेट प्रूफ ग्लास के आप लोगों से बात कर रहा हूं’.
यह भी पढ़ें- यूपी को दिवाली गिफ्ट देकर पीएम का सपा पर निशाना- पहले 24 घटें चलती थी ‘भ्रष्टाचार की साइकिल’
‘पाकिस्तान से क्यों,घाटी के युवाओं के करूंगा बात’
नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला के बारे में बोलते हुए अमित शाह ने कहा, ‘मैंने अखबार में पढ़ा. फारूख साहब ने मुझे सलाह दी है कि भारत सरकार को पाकिस्तान से बात करनी चाहिए. खैर फारूख साहब सीनियर आदमी हैं, मुख्यमंत्री रह चुके हैं. लेकिन मैं फारूख साहब से कहना चाहता हूं कि मैं बात करुंगा तो घाटी के लोगों से बात करुंगा. घाटी के युवाओं से बात करुंगा. मैं क्यूं न बात करुं आपसे. हम चाहते हैं कि हम आपसे बात करें. मैं घाटी के युवाओं से दोस्ती करना चाहता हूं. घाटी के युवाओं के साथ बात करना चाहता हूं’.
70 साल क्यों वंचित रखा गया- शाह
अमित शाह ने सवाल पूछते हुए कहा कि, ’70 साल तक अधिकार से आखिर क्यों वंचित रखा गया? हम चाहते है कि कश्मीर युवा पत्थर न उठाएं. कश्मीर के युवाओं को गुमराह किया जा रहा है’. शाह ने कहा कि, ‘मैं यह सवाल पूछना चाहता हूं कि 70 साल तक कश्मीर के युवाओं को जिला पंचायत चुनाव लड़ने का अधिकार आपने क्यों नहीं दिया?’.
यह भी पढ़े: G-23 नेताओं को सूंघ गया सांप? CWC की बैठक के बाद विचित्र खामोशी की सियासी गलियारों में चर्चाएं
क्यों बंद हुआ था घाटी में इंटरनेट?
अमित शाह ने कहा, ‘आर्टिकल 370 के बाद हमने इंटरनेट बंद किया था. घाटी में कर्फ्यू लगाया गया था. विपक्ष का आरोप था कि हमने ऐसा क्यों किया? शाह ने बताया कि, ‘अगर हम घाटी में इंटरनेट को बंद ना करते, कर्फ्यू ना लगाते, तो युवाओं को भड़का कर जो स्थिति बनती, उसमें कौन मरता, युवा मरते. हम नहीं चाहते थे कि किसी युवा पर गोली चलानी पड़े’. गृह मंत्री ने कहा कि,‘ 40000 हजार लोग घाटी में मारे गए. आज तक विपक्ष ने आतंकवाद की निंदा नहीं की. आज मैं साफ करने आया हूं कि हम आतंकियों को नागरिकों को मारने की इजाजत नहीं देंगे. जो शांति में खलल डालने की कोशिश करेगा, उन्हें जवाब दिया जाएगा’.