‘राहुल गांधी के बाद कांग्रेस में एक और अवतार हुआ है अशोक गहलोत’- लव जिहाद पर बीजेपी का हमला जारी

शनिवार को पोकरण में जहां केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री गहलोत पर कई सवाल दागे तो वहीं रविवार को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने एक ट्वीट कर मुख्यमंत्री गहलोत और राहुल गांधी पर साधा निशाना

लव जिहाद पर बीजेपी का हमला जारी
लव जिहाद पर बीजेपी का हमला जारी

Politalks.News/Rajasthan/LoveJihad. लव जिहाद को लेकर दिए गए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान के बाद से प्रदेश की राजनीति में उठा सियासी उबाल थम नहीं रहा है. पंचायत और जिला परिषद चुनावों के बीच आए इस बयान को बीजेपी अच्छे से भुना रही है. बीजेपी नेता किसी न किसी बहाने लव जिहाद वाले बयान को लेकर लगातार सीएम गहलोत पर हमलावर हैं. शनिवार को पोकरण में जहां केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री गहलोत पर कई सवाल दागे तो वहीं रविवार को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने एक ट्वीट कर मुख्यमंत्री गहलोत और राहुल गांधी पर निशाना साधा.

सतीश पूनियां ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘देश-प्रदेश में ‘लव जिहाद’ को लेकर बहस छिड़ी है, क्यों वक्त बर्बाद करते हो.’ सीएम गहलोत को लेकर पूनियां ने लिखा कि देखो, ‘राजस्थान को सर्वांगीण विकास और ऊचाईयों पर पहुंचा कर एक और नया अवतार हुआ है अशोक गहलोत, अब एक से भले दो हो गए हैं, राहुल गांधी तो पहले से ही है. भगवान इंडियन नेशनल कांग्रेस का भला करे.’ अपने इस ट्वीट में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने सीएम गहलोत का एक फोटो भी शेयर किया है. जिसमें राजस्थानी पगड़ी पहने गहलोत के फोटो के साथ लिखा है “इमर्जेंस ऑफ ए न्यू सेक्यूलर हीरो.”

यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत ने नाइट कर्फ्यू, मास्क लगाने सहित अन्य दिशा निर्देशों की कड़ाई से पालना के दिए निर्देश

इसी कड़ी में शनिवार को पोकरण में चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए पहुंचे केंद्रीय जल-शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘अपना नाम छिपाकर, जाति व धर्म छिपाकर हिन्दु समाज की लड़कियों को बहला फुसलाकर अपने शिकंजे में लाते है, मैं मुख्यमंत्री जी से पूछना चाहता हूं कि वो कैसा प्रेम है?’

मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आगे कहा कि, ‘माननीय मुख्यमंत्री जी ने हमें बताया कि प्रेम में किसी भी तरह का जिहाद नहीं होता है और जिहाद में किसी भी तरह का प्रेम नहीं होता है. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वो इस बात का जवाब दें कि ऐसे शिकंजे में फंसी हुई लड़कियों को क्यों अपना पहला नाम बदलने के लिए मजबूर किया जाता है.’ गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को एक ट्वीट करते हुए लव जिहाद पर कानून को असंवैधानिक बताया था. जिसके बाद से प्रदेशभर की राजनीति में उबाल आया हुआ है और नेताओं में जुबानी जंग छिड़ी हुई है.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत मुख्यमंत्री गहलोत से कई सवाल किए. गजेन्द्र सिंह ने कहा कि युवा अपना नाम, जाति, धर्म छिपाकर कई लड़कियों को बहला फुसलाकर अपने जाल में फंसा लेते हैं. इसके बाद पहला नाम बदलने के लिए मजबूर किया जाता है. उन्होंने कहा कि हिन्दु समाज के रीति रिवाज के अनुसार शादी के बाद लड़कियों के पीछे जाति का नाम बदलता है, लेकिन लड़कियों को फंसाकर पहला नाम बदलने के लिए मजबूर किया जाता है. क्यों हमारे समाज की संगीता, गीता को फिरोजाबानो या रईसाबानो बनाने के लिए मजबूर किया जाता है? इसका जवाब पहले मुख्यमंत्री गहलोत दें, उसके बाद वे लव जिहाद पर कोई टिप्पणी करें.

नियमों को ताक पर रखकर किया सीमांकन व पुनर्गठन

केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार व पार्टी ने हार को स्वीकार पहले ही कर लिया है. पंचायतों व नगर निगमों में नियमों को ताक पर रखकर तथा सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर वार्डों का सीमांकन किया. तीनों नगर निगमों में तुष्टिकरण की हदों को पार किया. शेखावत ने कहा कि कांग्रेस को हार का भय सता रहा था, इसी कारण नियमों की अनदेखी करते हुए सीमांकन व पुनर्गठन किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार सीमाएं बदल सकती है, लेकिन लोगों की मानसिकता बदलना हाथ नहीं है. गत सरपंचों के चुनाव में भाजपा विचारधारा के 80 प्रतिशत सरपंच जीतकर आए है तथा आगामी प्रधान व प्रमुख के चुनाव में भी भाजपा अपना परचम फहराएगी.

यह भी पढ़ें: मंत्री अशोक चांदना का धमकाने वाला कथित ऑडियो हुआ जबरदस्त वायरल, नेशनल ट्रेंड में न02 पर रहा

सीएम गहलोत ने कहा था- ‘लव जिहाद’ देश को बांटने के लिए भाजपा का गढ़ा हुआ शब्द

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दो दिन पहले लव जिहाद को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि लव जिहाद शब्द का निर्माण भाजपा ने किया है. सीएम गहलोत ने कहा था कि विवाह व्यक्तिगत स्वतंत्रता का मामला है, इस पर अंकुश लगाने के लिए एक कानून लाना पूरी तरह से असंवैधानिक है और यह कानून की किसी भी अदालत में खड़ा नहीं होगा. मुख्यमंत्री गहलोत ने लिखा था कि लव जिहाद भाजपा द्वारा राष्ट्र को विभाजित करने और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए निर्मित एक शब्द है. विवाह व्यक्तिगत स्वतंत्रता का मामला है, इस पर अंकुश लगाने के लिए एक कानून लाना पूरी तरह से असंवैधानिक है और यह कानून की किसी भी अदालत में खड़ा नहीं होगा, लव में जिहाद का कोई स्थान नहीं है.

Leave a Reply