कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान चुनाव आयोग पर लगाएं गंभीर आरोप, वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान में सचिन पायलट ने केंद्र की मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर साधा निशाना, सचिन पायलट ने चुनाव आयोग पर निष्पक्ष काम नहीं करने के आरोप लगाते हुए कहा- वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की जा रही हैं, चुनाव आयोग निष्पक्ष तरीके से नहीं कर रहा काम, जिसे लेकर हम लगातार पूरे देश में आंदोलन प्रदर्शन कर रहे हैं, वही मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा- कई बार वोट चोरी का प्रमाण हम दे चुके हैं, बार-बार हम सबूत दें और चुनाव आयोग जांच भी न कराए ये अजीब लगता है, कमियों को सुधारा जाए, मतदाता सूची उपलब्ध कराई जानी चाहिए, कर्नाटक में जो हुआ उस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हो रही, ये सब देखकर लोगों के मन में भ्रांतियां फैल रही हैं कि संवैधानिक संस्थाओं को जनबूझकर कमजोर किया जा रहा है, देशभर में हम वोट चोरी के खिलाफ अभियान चला रहे हैं, लोगों को जागरूक कर रहे हैं



























