चुनाव आयोग को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी लगातार है हमलावर, कल राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को लेकर किये थे कई बड़े खुलासे, वही अब उनकी बहन और सांसद प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी के खुलासे पर दी प्रतिक्रिया, प्रियंका गांधी ने संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा- राहुल गांधी जी ने इतना बड़ा खुलासा किया है, उसकी जांच होनी चाहिए, चुनाव आयोग वोटर लिस्ट नहीं दे रहा है, जांच नहीं कर रहा है, उल्टा हलफनामा मांग रहा है, हम लगातार डेटा दिखा रहे हैं, लेकिन आयोग अपना ही डेटा मानने को तैयार क्यों नहीं हो रहा है? बीजेपी और चुनाव आयोग की तरफ से जिस तरह के बयान सामने आ रहे हैं, उससे एक बात एकदम साफ है कि भारी गड़बड़ी हो रही है



























