sachin pilot
sachin pilot

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आज जंतर मंतर पर पहुंच पहलवानों से की मुलाकत, इस दौरान वही बैठ कर पायलट ने पहलवानों से काफी देर की चर्चा, वही अब पायलट ने इस मामले को लेकर किया ट्वीट, अपने ट्वीट में सचिन पायलट ने कहा- आज जंतर-मंतर पर पहलवान बेटियों के बीच, जिन्होंने देश के लिए मेडल जीते, आज वो देश की राजधानी में 27 दिनों से कार्रवाई की लगा रही हैं गुहार,बेटी बचाओ का नारा देने वाले अपनों पर मौन है पूरा देश खड़ा है इन पहलवान बेटियों के साथ, इस दौरान पायलट ने वही पर प्रेस वार्ता करते हुए कहा- देश का नौजवान, किसान और पहलवान अगर खुश नहीं हैं, तो देश खुश नहीं हो सकता, पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों की होनी चाहिए निष्पक्ष जांच

Leave a Reply