रीट के बाद अब रविवार को हुई वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर हुआ लीक तो विपक्ष के निशाने पर आई गहलोत सरकार, दिग्गज बीजेपी नेता और विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर उठाए गहलोत सरकार पर सवाल, कहा- वनरक्षक भर्ती परीक्षा से पूर्व आंसर शीट सोशल मीडिया पर वायरल होने पर दूसरी पारी का पेपर निरस्त होना बड़ा उदाहरण है गहलोत सरकार की नाकामी का और सवालिया निशान है समूचे परीक्षा तंत्र पर, कांग्रेस सरकार ने सदन में राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा विधेयक-2022 भी किया था पारित, लेकिन दुर्भाग्य है कि सत्ता के संरक्षण व गठजोड़ से बेखौफ पेपर माफियाओं ने कानून को धता बताकर फिर से पेपर लीक कर सरकार को दे डाली सीधी चुनौती, ऐसे में एक बार फिर गहलोत सरकार की विफलता से लाखों युवाओं की मेहनत पर फिर गया है पानी, गहलोत राज में पेपर माफियाओं ने सरकार में अपनी जड़ें जमा ली हैं इतनी गहरी, कि कोई भी परीक्षा पारदर्शिता के साथ संपन्न होना अब नहीं है संभव ही, गहलोत सरकार इतनी वीक हो गई है कि रीट, एसआई, लाइब्रेरियन, पटवारी व जेईएन के बाद वनरक्षक परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया, जो सरकार के माथे पर है कलंक