rajasthan congress
rajasthan congress

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर आखिरकार आज हो गया फैसला, आलाकमान ने सिद्धारमैया और शिवकुमार के मसले को बड़ी सूझ-बूझ से सुलझाया, बीते 5 दिनों तक चली सियासी बैठकों के बीच आज हो गया कर्नाटक के मुख्यमंत्री का फैसला, सोनिया गांधी के हस्तक्षेप से सुलझी कांग्रेस की आपसी सियासी लड़ाई, सिद्धारमैया होंगे सीएम, तो शिवकुमार होंगे उपमुख्यमंत्री, कल तक शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद के लिए नहीं थे राजी, लेकिन आलाकमान और राहुल गांधी ने दोनों दिगज्जों से मिलकर की बात और मनाया दोनों को ही, कर्नाटक के बाद अब कहा जा रहा है कि आलाकमान राजस्थान में गहलोत पायलट विवाद पर भी देगा ध्यान, समझाइश के लिए जल्द ही दोनों नेताओं को आ सकता है दिल्ली से बुलावा, राजस्थान में इस साल के अंत मे होने है विधानसभा चुनाव, लेकिन यहाँ आलाकमान के लिए अलग है परेशानी, राजस्थान में CM गहलोत और सचिन पायलट का विवाद दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है, पायलट इन दिनों पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के समय हुए भ्रष्टाचार की जाँच की मांग को लेकर घेर रहे है अपनी ही सरकार को, अपनी ही सरकार को पायलट ने दे रखा है 15 दिन का अल्टीमेटम, सियासी पंडितों की माने तो कांग्रेस आलाकमान का अब पूरा फोकस होगा राजस्थान पर, जल्दी ही गहलोत और पायलट को बुलाया जाएगा दिल्ली, सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी दोनों से कर सकते है चर्चा, ऐसा इसलिए क्योकि प्रदेश में सरकार करनी है रिपीट तो दोनों नेताओं को एकजुट होकर जनता के बीच देना होगा एकजुटता का संदेश, गहलोत पायलट विवाद में आलाकमान बीच का रास्ता निकालकर पायलट को प्रदेश का PCC चीफ कर सकता है नियुक्त, आने वाला समय प्रदेश की राजनीति में होने वाला है काफी महत्वपूर्ण

Leave a Reply