इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, झालावाड़ के बाद अब जैसलमेर में भी हुआ बड़ा स्कूल हादसा, स्कूल का द्वारा गिरने से एक नौ वर्षीय बच्चे की हुई मौत, एक टीचर को भी सिर और पैर पर आई गंभीर चोट, स्कूल का मैन एंट्री गेट गिरने से यह हादसा हुआ, वही इस दुखद हादसे को लेकर दिग्गजों ने जताया शोक, कांग्रेस नेता अशोक गहलोत,सचिन पायलट, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा समेत कई नेताओं ने जताया दुःख, अशोक गहलोत ने कहा- जैसलमेर में स्कूल का गेट गिरने से एक मासूम छात्र की मृत्यु बेहद दुखद है। झालावाड़ दुखांतिका के बाद इस प्रकार से एक बार फिर एक छात्र की मृत्यु होना प्रदेश सरकार के लिए चिंता का विषय होना चाहिए, अभी बारिश का मौसम चल रहा है, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी से मेरा आग्रह है कि शीघ्रता से कदम उठाएं ताकि किसी और मासूम की जान न जाए, शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, वही सचिन पायलट ने कहा- जैसलमेर के हाबूर (पूनमनगर) गांव स्थित सरकारी विद्यालय में प्रवेश द्वार गिरने से एक मासूम छात्र की दुखद मृत्यु और एक शिक्षक के गंभीर रूप से घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है, मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, यह घटना विद्यालय परिसरों में भवन सुरक्षा मानकों की घनघोर अनदेखी को दर्शाती है, ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भवनों की सुरक्षा जांच की अनुपालना की जाए और जहां पर भवन की जर्जर स्थिति हो, उनकी तुरंत मरम्मत और रखरखाव की व्यवस्था की जाए



























