जयपुर के बाद राजसमंद में भी कांग्रेस बदलेगी उम्मीदवार, प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से किया इनकार

congress
congress

राजस्थान में लोकसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, जयपुर से बाद अब कांग्रेस राजसमंद से भी बदलेगी उम्मीदवार, राजसमंद सीट से प्रत्याशी सुदर्शन सिंह रावत ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को पत्र लिखकर चुनाव लड़ने से किया इनकार, पत्र लिखकर कहा- विगत एक माह में लोकसभा चुनाव की रायशुमारी व चर्चा के दौरान मैंने कई बार प्रदेश के सभी शीर्ष नेताओं को लोकसभा चुनाव लडने में जताई असमथर्ता, क्योंकि यह मेरी व्यक्तिगत राय थी कि ऐतिहासिक विकास कार्यों के बावजूद गत विधानसभा चुनाव की पराजय के मात्र चार माह बाद मुझे यह नैतिक अधिकार नहीं, तर्कसंगत भी नहीं की मैं लोकसभा चुनाव लडू, न मेरी इसको लेकर थी कोई रणनीतिक तैयारी, मेरे विदेश में व्यापार के सिलसिले में अगले दो माह तक विदेश दौरे पर रहने का था कार्यक्रम, अतः किसी युवा एवं इच्छुक व्यक्ति को मौका देकर उम्मीदवार बनाया जाये, परन्तु मेवाड के एक शीर्ष नेता द्वारा पार्टी नेतृत्व को अंधेरे में रखकर, मेरी अगले दो माह विदेश दौरे पर होने एवं बार-बार असहमति जताने के बावजूद मेरा नाम किया गया प्रस्तावित जो कि नहीं है उचित, 25 मार्च की शाम को मुझे सोशल मीडिया के द्वारा मेरे उम्मीदवार घोषित होने की मिली खबर, जो कि मेरे लिये थी आश्चर्य का विषय, मेरी पुनः कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से अनुरोध है कि मेरी जगह किसी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार को दिया जाये मौका

Google search engine