Breaking News: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लचित बरफुकन की 400वीं जयंती के उपलक्ष्य में साल भरे चले उत्सव के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की शिरकत, इस दौरान पीएम मोदी ने राजधानी दिल्ली में स्थित विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम को किया संबोधित, पीएम मोदी ने बरफुकन की शौर्य गाथा पर रखे अपने विचार, कहा- ‘सबसे पहले मैं असम की उस महान धरती को प्रणाम करता हूं, जिसने मां भारती को लचित जैसे वीर दिए, ये है मेरा सौभाग्य कि मुझे इस कार्यक्रम से जुड़ने का हुआ है अवसर प्राप्त,’ इस दौरान पीएम मोदी ने इशारों इशारों में कांग्रेस पर साधा निशाना, पीएम मोदी ने कहा- आजादी के बाद भी हमें वही इतिहास पढ़ाया गया, जिसको गुलामी के कालखंड में साजिशन रचा गया, आजादी के बाद आवश्यकता थी कि गुलामी के एजेंडे को बदला जाए लेकिन नहीं हुआ ऐसा, भारत का इतिहास सिर्फ गुलामी का इतिहास नहीं है, ये है योद्धाओं का इतिहास, भारत का इतिहास है जय, वीरता, बलिदान और महान परंपरा का, बरफुकन का जीवन हमें देता है प्रेरणा कि हम परिवारवाद से ऊपर उठ सोचें देश के बारे में, कोई भी रिश्ता देश से बड़ा नहीं होता’