विभाग मिलने के बाद बोले किरोड़ीलाल मीणा ‘किसानों की आय बढ़ाना होगा प्रमुख लक्ष्य’

kirodi lal meena
kirodi lal meena

राजस्थान में बीते दिन मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा, इसके बाद आज मंत्री संभाल रहे अपने काम, कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने भी संभाला अपना कार्यभार, इस दौरान कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा- मैं हूं किसान का बेटा और मुझे मिला है कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग, किसानों और गांव के लोगों को किस तरह योजनाओं का मिल सकता है फायदा, केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही है बहुत सी योजनाएं, गहलोत सरकार ने किसानों के लिए अलग से बजट किया था पेश, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का किसानों को मिले फायदा, किसी भी योजना में भ्रष्टाचार नहीं हो आगे, किसी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं हो, अगर कोई भ्रष्टाचार हुआ है तो उसकी करवाएंगे जांच, योजनाओं को अगर धरातल पर उतारेंगे तो किसानों की आय होगी दुगनी, राज्य और केंद्र सरकार की ऐसी योजनाएं जो किसान की आय को बढ़ा सकती है उसको जमीनी स्तर पर ले जाकर करेंगे काम, वहीं विभाग मिलने पर नाराजगी के सवाल पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे निभाएंगे, जिम्मेदारी से करेंगे काम, भ्रस्टाचार किसी भी सूरत में नहीं होगा बर्दास्त, किसानों की आय बढ़ाना होगा प्रमुख लक्ष्य

Google search engine