Breaking News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात और सफल रहे गुजरात सत्याग्रह आंदोलन की समाप्ति के बाद अब प्रदेश में एक्टिव हुए उपेन यादव, बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने शिक्षामंत्री बीडी कल्ला से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन, प्रदेश के युवा बेरोजगारों की आवाज बने यादव ने 6 सूत्री मांगों को लेकर मंत्री कल्ला को सौंपा ज्ञापन, जिसमें विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी पर शिक्षक लगाने के बजाय नियमित भर्ती कराने, रीट लेवल 2 में पद बढ़ाने, प्रयोगशाला सहायक-पुस्तकालयाध्यक्ष-पीटीआई भर्ती का दस्तावेज सत्यापन का शेड्यूल जारी करने, कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती का परिणाम जारी कर नियुक्ति देने, रीट प्रमाण पत्र जारी करने के साथ भर्ती परीक्षा और संस्कृत विभाग में नई कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने जैसी प्रमुख मांगों को किया गया है शामिल, इससे पहले हाल में गुजरात सत्याग्रह आंदोलन के तहत कई दिनों तक अहमदाबाद में लड़ी युवाओं की लड़ाई, आखिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले ठोस आश्वासन के बाद अपने युवा साथियों के साथ वापस राजस्थान लौटे उपेन यादव, अब राजस्थान में बेरोजगार युवाओं की मांगों को लेकर संघर्ष में जुट गए हैं उपेन यादव