RLP ने बढ़ाई बीजेपी-कांग्रेस की मुश्किलें
RLP ने बढ़ाई बीजेपी-कांग्रेस की मुश्किलें

Breaking News: राजस्थान में 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले सत्ता का सेमीफाइनल कहे जाने वाले सरदार शहर के उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बाद आरएलपी ने भी अपने प्रत्याशी के नाम का कर दिया ऐलान, सांसद हनुमान बेनीवाल ने लालचंद मूंड को बनाया राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का प्रत्याशी, इससे पहले कांग्रेस ने एक बार फिर से उपचुनाव में सहानुभूति कार्ड खेलते हुए दिवंगत विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा के बेटे अनिल शर्मा को बनाया है प्रत्याशी, तो वहीं भाजपा ने पहले से चार बार विधानसभा चुनाव हार चुके अशोक पिंचा को उतारा है मैदान में, अब तक इस उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा था मुख्य मुकाबला, लेकिन बेनीवाल की पार्टी आरएलपी की तरफ से जाट प्रत्याशी लालचंद मूंड के मैदान में आने से त्रिकोणीय हो गया है मुकाबला, चूंकि सरदारशहर मानी जाती है ब्राह्मण और जाट बाहुल्य सीट, ऐसे में अब सीधा मुकाबला को कांग्रेस के अनिल शर्मा और आरएलपी के मूंड के बीच होने की बात आ रही है सामने, भले ही सहानुभूति कार्ड और उपचुनावों में जीत का रिकॉर्ड कांग्रेस को मजबूती देता हो, लेकिन सांसद हनुमान बेनीवाल की सक्रियता और जाट कैंडिडेट होने का पूरा फायदा मिलेगा लालचंद मूंड को

Leave a Reply