तिहाड़ जेल के रिहाई के बाद बोले CM केजरीवाल, मेरा मनोबल और ताक़त बढ़ गई है 100 गुना

arvind kejriwal
arvind kejriwal

दिल्ली शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शाम जमकर पर आए बाहर, इस बीच तिहाड़ गेट पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, कहा- उन्होंने मुझे डाल दिया जेल में, उन्हें लगा कि केजरीवाल को सलाखों के पीछे डालने से टूट जाएगा उनका मनोबल, आज मैं बताना चाहता हूं आपको, मैं जेल से आ गया हूं बाहर, मेरा मनोबल बढ़ गया है 100 गुना, मेरी ताकत बढ़ गई है 100 गुना, मेरा जीवन देश के लिए है समर्पित, मेरे जीवन का हर पल, खून की हर बूंद देश के लिए है समर्पित, मैंने जीवन में देखा है बहुत संघर्ष, बहुत कठिनाइयों का किया है सामना, लेकिन भगवान ने हर कदम पर दिया है मेरा साथ, क्योंकि मैं था सच्चा और ईमानदार, बता दें आज सुबह सुप्रीम कोर्ट ने CBI केस में केजरीवाल को कुछ शर्तों के साथ दी है जमानत, इसके बाद से AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं में है जोश, आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल की जमाने को बताया है सत्य की शक्ति का जीत

Google search engine

Leave a Reply