राहुल की यात्रा में लगे टोंड कैम्प में आग लगाने की कोशिश
राहुल की यात्रा में लगे टोंड कैम्प में आग लगाने की कोशिश

राजस्थान में जारी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज आठवां दिन, वहीं असामाजिक तत्वों द्वारा राहुल की यात्रा को डिस्टर्ब करने की कोशिशें भी हैं लगातार जारी, पहले बूंदी में एक शख्स ने आत्मदाह करने का किया था प्रयास, तो अब कल यानी सोमवार की रात बामनवास विधानसभा क्षेत्र में लगे यात्रा के टोंड कैंप पर कुछ असामाजिक तत्वों ने की आग लगाने की कोशिश, हालांकि कार्यकर्ताओं की मुस्तैदी की वजह से सफल नहीं हुई असामाजिक तत्वों की योजना, और पुलिस द्वारा पकड़ लिए गए चार आरोपी भी, यात्रा में भोजन व्यवस्था देख रहे कांग्रेस नेता ज्ञानचंद मीना ने मलारना डूंगर थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि विगत रात तकरीबन 12 बजे भारत जोड़ो यात्रा के लिए टोंड गांव में बनाया जा रहा था खाना, इसी दरमियान कैंप पर लगे हुए टेंट में एक कार जिसका नंबर RJ 25 CA 9842 था और 4-5 बाइक पर आए 10 से 15 लोग, सभी लोग आमने-सामने बनाए गए बी और सी ब्लॉक में आग लगाने की बनाने लगे योजना, इसके लिए आरोपियों ने ध्यान भटकाने के लिए खाना बनाए जा रहे टेंट में छोड़ दिए कुछ गोवंश, लेकिन वहां मौजूद एक पार्टी कार्यकर्ता ने सुन ली आरोपियों की बातें, आरोपियों द्वारा आपराधिक गतिविधियां अंजाम देने की भनक लगते ही कार्यकर्ता ने व्यवस्था देख रहे ज्ञानचंद को मामले से कराया अवगत, ज्ञानचंद ने मामले की तत्काल सूचना दी मलारना डूंगर पुलिस को, जिसके बाद थाना प्रभारी राजकुमार मय जाप्ते पहुंचे मौके पर, पुलिस को आता देख आरोपियों ने की भागने की कोशिश, इस दौरान पुलिस ने उनका पीछा कर 4 लोगों को लिया हिरासत में, घटनाक्रम को लेकर पुलिस महकमे में मची हुई है जबरदस्त खलबली, राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर राजस्थान पुलिस पर उठ रहे सवाल

Leave a Reply