Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़गहलोत के बाद अब परसादी ने उड़ाई हाईकमान के निर्देशों की धज्जियां,...

गहलोत के बाद अब परसादी ने उड़ाई हाईकमान के निर्देशों की धज्जियां, पायलट के खिलाफ बोला हमला

Google search engineGoogle search engine

प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी सियासी खींचतान के बीच अब गहलोत समर्थक मंत्री परसादी लाल मीणा ने बोला पायलट पर हमला, जबकि आलाकमान की तरफ से दिए जा चुके हैं स्पष्ट निर्देश, आपसी पार्टी नेताओं में किसी के भी खिलाफ बयानबाजी नहीं करने के निर्देश, लेकिन खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उड़ा दी हाईकमान के निर्देशों की धज्जियां, तो उनके समर्थक कैसे रहेंगे पीछे, सीएम गहलोत के ‘गद्दार’ वाले बयान का समर्थन करते हुए मंत्री परसादी ने कहा- ‘अशोक गहलोत ने जो कहा है वह ठीक कहा है और सोच समझकर ही कहा है, गहलोत के पास कुछ जानकारी है, इसीलिए कही है बड़ी बात, उस समय 102 विधायक नहीं रहते तो नहीं बचती सरकार, 2 साल पहले ही विदा हो जाती गहलोत सरकार, जैसा एमपी, कर्नाटक और महाराष्ट्र में हुआ वैसे ही हमारी सरकार भी हो जाती विदा, जिन 102 विधायकों ने बचाई हमारी सरकार, निश्चित रूप से आज हम उनकी वजह से ही कर रहे हैं राज, उन्हीं की वजह से हैं मंत्री और सीएम भी, 102 विधायकों के कारण ही हम आज के काम कर पा रहे हैं विकास,’ मंत्री परसादी मीणा यहीं नहीं रुके, आगे कहा- पायलट को सामने आकर देनी चाहिए सफाई कि 35 दिन मानेसर होटल में क्यों रहे वो? जनता को बताना चाहिए ये, जनता के गले उतरेगी तो निश्चित रूप से सचिन को ये काम करना चाहिए कि क्यों मानेसर में रहे और हमें 35 दिन क्यों रहना पड़ा जयपुर- जैसलमेर में, और अगर ये इंटरनल पार्टी का था मामला, तो पार्टी में ही बैठकर करते ठीक भी

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img