राजस्थान के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आलाकमान 3 जुलाई को दिल्ली में करेगा बड़ी बैठक, हालांकि अभी जयपुर से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर है दौर, ऐसे में 3 जुलाई को होने वाली बैठक मानी जा रही है काफी अहम, कहा जा रहा है कि इस बैठक में गहलोत-पायलट विवाद पर आलाकमान ले सकता है अपना अंतिम फैसला, साथ ही प्रदेश में हो सकता है बड़ा बदलाव, वहीं दूसरी तरफ कहा ये भी जा रहा है कि जुलाई के महीने में गहलोत मंत्रिमंडल में हो सकता है बड़ा बदलाव, लेकिन फिलहाल सभी के मन में उठ रहा है एक ही सवाल, सचिन पायलट की प्रदेश में क्या होगी भूमिका? सोशल मीडिया की चर्चा में कहा जा रहा है कि पायलट को प्रदेशाध्यक्ष और उनके खेमें के विधायक को बनाया जा सकता है डिप्टी सीएम, लेकिन गहलोत खेमा इसका कर रहा है विरोध, वहीं एक चर्चा यह भी है कि पायलट को राष्ट्रीय महासचिव और विधानसभा चुनाव की कैंपेन कमेटी का बनाया जा सकता है अध्यक्ष, इस फॉर्मूले पर पहले भी हुई थी चर्चा, ऐसे में अब राहुल गांधी के मणिपुर दौरे से लौटने के बाद 3 जुलाई को होगी बड़ी बैठक, जिसमें संभवत: सीएम गहलोत और पायलट को आमने-सामने बैठाकर की जाएगी इस पर चर्चा, आने वाला समय प्रदेश की राजनीति में माना जा रहा है काफी महत्वपूर्ण