Brekaing News: निजी कार्यक्रम में शिरकत करने शुक्रवार को जयपुर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से की मुलाक़ात, जोशी के सरकारी बंगले पर दोनों दिग्गजों के बीच करीब 2 घंटे तक हुई लंबी चर्चा, वहीं मुलाकात के बाद मीडिया से रूबरू हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सत्ता और संगठन में जल्द होने वाले हैं बड़े बदलाव, बीते डेढ़ महीने से प्रदेश कांग्रेस में जारी सियासी खींचतान की खबरों को लेकर जब प्रमोद कृष्णम से किया गया सवाल तो आचार्य ने कहा- ‘राजस्थान के अंदर जो सियासी घटनाक्रम हुआ और जो चल रहा है कांग्रेस नेतृत्व के संज्ञान में है तमाम, कांग्रेस लीडरशिप बहुत जल्द करने जा रही है कुछ बड़े फैसले’, वहीं कांग्रेस के गहलोत समर्थक विधायकों के इस्तीफे के विषय पर कृष्णम ने कहा कि उनकी विधानसभा अध्यक्ष से इस बारे में नहीं हुई बहुत ज्यादा कुछ बात, लेकिन राजस्थान का हर एक कांग्रेस विधायक आज खड़ा है पार्टी नेतृत्व के फैसले के साथ, और पार्टी जो भी निर्णय लेगी उसे मानने को है तैयार, सचिन पायलट समर्थक माने जाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम की विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से हुई अहम मुलाकात को लेकर सियासी अटकलों का बाजार है गर्म