politalks.news
25 साल बाद हाथी को मिला पुराना साथी, बादल से दोस्ती हुई तो मायावती बनी अकाली दल की 'शिरो-मणि' | PoliTalks News
1992 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने 9 सीटें जीतकर पंजाब की राजनीति में अपनी 'दमदार शुरुआत' की थी, अकाली दल और बसपा ने 1996 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन किया और 13 में से 11 सीटें झटकीं, काशीराम पंजाब से पहुंचे थे लोकसभा, उसके बाद अकाली दल ने मिला लिया बीजेपी से हाथ जो पिछले साल कृषि कानूनों के चलते छूट गया, एक-दूसरे की जरूरत को पूरा करते हुए सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत राज्य की 117 सीटों में से अकाली 97 और बसपा 20 सीटों पर लड़ेगी चुनाव