पॉलिटॉक्स ब्यूरो. भारत के 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सात हस्तियां पद्म विभूषण, 16 पद्म भूषण और 118 पद्मश्री से सम्मानित हुईं. पद्म श्री पाने वालों की लिस्ट में बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) भी शामिल हैं. अब सोशल मीडिया में अदनान सामी का नाम खासा चर्चा का विषय है. अदनान सामी को पद्म श्री मिलने पर समर्थन और विरोध को लेकर यूजर्स आपस में भिड़ गए. कोई इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चम्चागिरी बताया रहा है तो किसी ने अदनान को आतंवादी का बेटा और हत्यारे का बेटा बताते हुए सम्मान दिए जाने का विरोध किया. वहीं कुछ यूजर्स ने इसे एक अच्छी पहल बनाया.
अदनान पाकिस्तानी मूल के गायक हैं जो बाद में भारत में आकर सैटल हो गए. उन्होंने 2015 में नागरिकता के लिए आवदेन किया था और उन्हें 2016 में भारतीय नागरिकता मिल गई. कांग्रेस ने भी अदनान को पद्म श्री देने का पूरजोर विरोध किया जबकि पार्टी के एक राज्यसभा सांसद ने कहा कि उनकी सिफारिश के बाद अदनान को ये सम्मान दिया गया है.
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाई अमित शाह और केजरीवाल की ‘स्कूल पॉलिटिक्स’
दरअसल अदनान सामी के पिता सेना के पूर्व अफसर मोहम्मद सनाउल्लाह को घुसपैठिया घोषित कर दिया गया था. करगिल युद्ध में शामिल रहे सेना के पूर्व अफसर मोहम्मद सनाउल्लाह को घुसपैठिया घोषित कर दिया गया. वे पाकिस्तानी एयरफोर्स में पायलट थे. वहीं, अदनान सामी का जन्म लंदन में हुआ. कंगना और अदनान पीएम मोदी की नीतियों के बड़े समर्थक हैं.
सबसे पहले बात करें कांग्रेस की तो कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने ट्वीट कर कहा, ‘कारगिल युद्ध में शामिल रहे हमारे जवान और सेना के पूर्व अफसर मोहम्मद सनाउल्लाह को घुसपैठिया घोषित कर दिया गया. वहीं, भारत के खिलाफ युद्ध लड़ने वाले पाकिस्तानी वायुसेना के पायलट के बेटे को पद्मश्री दिया जा रहा है. यह एनआरसी और सरकार की चमचागिरी करने का जादू है’.
Kargil war veteran and retired army officer Mohammad Sanaullah who fought for India declared “ foreigner” after #NRC and #adnansami whose family fought against India honored with Padma Shri – This is the magic of #NRC & Govt Chamchagiri !!
— Jaiveer Shergill (@JaiveerShergill) January 26, 2020
अपने अगले ट्वीट में शेरगिल ने बीजेपी से अदनान से जुड़े तीन सवाल किए…
#adnansami पर BJP से ३ प्रश्न
1.पाक के खिलाफ लड़ने वाला भारत का सिपाही घुसपैठिया,और पाक वायुसेना के अफसर के बेटे को सम्मान?
2.#पद्मश्री के लिए समाज में योगदान जरुरी है या सरकार का गुणगान?
3. क्या Padmashri के लिए नया मानदंड है “करो सरकार की चमचागिरी मिलेगा तुमको #Padmashri”? pic.twitter.com/kktjyC5hlr
— Jaiveer Shergill (@JaiveerShergill) January 26, 2020
वहीं शेरगिल को जवाब देते हुए खुद अदनान सामी ने ट्वीट करते शेरगिल को बच्चा बताते हुए पूछा कि क्या एक बच्चे को उसके माता-पिता के कृत्यों के लिए जवाबदेह ठहराया जाना या दंडित किया जाना चाहिए?
Hey kid, did you get ur brain from a ‘Clearance Sale’ or from a second hand novelty store?
Did they teach u in Berkley that a son is to be held accountable or penalised for the acts of his parents? And ur a lawyer?😳
Is that what u learned in law school? Good luck with that!😂 https://t.co/s1mgusEdDr— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) January 26, 2020
इस पर जवाब देते हुए शेरगिल ने कहा कि अंकल, हमें भारतीय सैनिक को विदेशी घोषित करने और पाक सैनिक के परिवार को पुरस्कार देने की नीति पर आपत्ति है.
Uncle,i can reply in ur language but “Indian” culture teaches us to be respectful even to our enemies-u jumped border only recently so guess ur still learning.
Objection is to Policy of declaring Indian Soldier as foreigner & giving award to family of a Pak soldier.Good Day🙏 https://t.co/Tz8JxEqOur— Jaiveer Shergill (@JaiveerShergill) January 27, 2020
इस मामले में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि यदि कोई भी पाक से ‘जय मोदी’ का जाप करेगा, तो उसे देश की नागरिकता के साथ-साथ पद्म श्री पुरस्कार भी मिलेगा.
ANI quotes Maharashtra Minister & NCP leader Nawab Malik on Adnan Sami conferred with #Padma award: It’s a clear cut case that if anyone from Pak will chant ‘Jai Modi’, he’ll get citizenship of the country as well as a Padma Shri award. It’s an insult to the people of the country pic.twitter.com/GdhrDY2HLJ
— Times of India (@timesofindia) January 27, 2020
वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिगविजय सिंह ने अदनान सामी को बधाई देते हुए कहा कि मैंने इस बारे में सरकार से सिफारिश की थी. अब जाकर उन्हें ये सम्मान मिला.
Congratulations to all Padma Awardees. I am very happy that Adnan Sami famous singer and musician and Pakistani Muslim immigrant has also been given Padma Shri. I had also recommended his case to GOI for giving him Indian Citizenship. He was given Indian Citizenship by Modi Govt.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) January 26, 2020
वहीं एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अदनान को वजन घटाने के लिए यह सम्मान दिया गया है.
Adnan Sami will get Padma Shri due to losing weight pic.twitter.com/izRMXpm2kZ
— Gagan🇮🇳 (@1No_aalsi) January 27, 2020
वहीं एक यूजर ने लिखा, अदनान सामी, जन्म से पाकिस्तानी. एक पाकिस्तानी एयरफोर्स पायलट का बेटा जिसने 65 युद्ध में भारतीय सैनिकों को मार डाला. मोदी ने उन्हें नागरिकता नहीं दी, जिसे कांग्रेस ने वर्षों तक नकार दिया. अब पद्मश्री से सम्मानित भगवान भी क्या जानते हैं. क्या मोदी राष्ट्रवादी नहीं हैं?
Adnan Sami. Pakistani by birth. Son of a PAF pilot. Killed Indian soldiers in ’65 war. Modi gov’t gave him citizenship which Congress denied for years. And now also awarded Padmashri God knows for what. Is Modi gov’t nationalist?
— Zahid (@MeHateBigots) January 27, 2020
वहीं अदनान को पद्म श्री देने का विरोध करते हुए एक यूजर ने कहा कि सीएए, एनआरसी के जरिये मुसलमानों को देश से बाहर करने की कोशिश की जा रही है जबकि पाकिस्तान से यहां आए मुसलमानों को पद्म श्री दिया जा रहा है. वहीं स्वागत करने वाले ख़ेमे का कहना है कि सामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सपोर्ट करते हैं इसलिए कुछ लोग उन्हें पद्म श्री देने का विरोध कर रहे हैं.
Rahul is murderer because rajiv gandhi responsible for sikh massacre
Adnan sami is Padam shree because his dad murdered indian soldiers.#Hypocrisy— Rajat (@rsrajat365) January 26, 2020
एक अन्य विरोधी यूजर ने कहा कि जगदीश सेठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ़िलिप कोटलर अवार्ड दिया तो उन्हें पद्म पुरस्कार मिला. आनंद महिंद्रा इकॉनमी पर चुप रहे तो पद्म श्री मिला. अदनान सामी ने पाकिस्तान के लोगों को गालियां दीं तो उन्हें पद्म श्री अवार्ड दे दिया गया’.
Jagdish Seth gave Philip Kotler Award to Modi.
Got Padma Award.
Anand Mahindra was silent on Economy.
Got Padma Award.Kangana Ranaut spoke against CAA protest.
Got Padma Award.Adnan Sami abused Pakistanis.
Got Padma Award.Sindhu & Mary Kom tweeted for BJP.
Got Padma Award.— Zoya (@RangDeTiranga) January 26, 2020
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, कंगना रनौत, अदनान सामी, मैरी कॉम, आनंद महिंद्रा, करण जौहर और एकता कपूर इन सभी ने सीएए के लिए समर्थन दिया, आज सभी को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया’.
– Kangana Ranaut backed CAA
– Adnan Sami backed CAA
– Mary Kom backed CAA
– Anand Mahindra Backed DeMo
– Karan Johar backed DeMo
– Ekta Kapoor rooted for SmritiToday All are awarded “Padma Awards”
— Nенr_wно™ (@Nehr_who) January 25, 2020
सुनिल सिंह नाम के एक यूजर ने सवाल पूछते हुए लिखा कि 2001 में भाजपा ने एक आतंकी के बेटे के भारत आने का विरोध किया था लेकिन वही भाजपा सरकार अब उन्हें पहले नागरिकता और अब पद्यश्री दे रही है.
pic.twitter.com/I4CV3A8Asa
— Sushil Kumar Singh (@SushilK96168392) January 27, 2020
एक अन्य यूजर ने लिखा, कांग्रेस पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और म्यांमार से मुसलमानों को अवैध रूप से प्रवेश करना चाहती है, भारत का एक नागरिक, भारत ने मुस्लिमों, दलितों को नागरिकता प्रदान की, ईसाईयों ने कानूनी रूप से प्रवेश किया, जैसे कि अदनान सामी और सोनिया गांधी और कुछ दलित, नागरिकमात्री भारतीय नागरिक.
वहीं एक तबका सामी का समर्थन भी करता है और सरकार के इस फैसले का स्वागत भी. एक यूजर ने लिखा है कि जब तक इस देश मैं जयचंद रहेंगे इस देश मे शांति और सौहार्द होना नामुमकिन हैं
जब तक इस देश मैं जयचंद रहेंगे इस देश मे शांति और सौहार्द होना नामुमकिन हैं मुझे बड़ा आश्चर्य होता है के लोग ऐसी देश भक्त पार्टी को बदनाम करते है और आतंकवाद को बड़वा देने वाले दलों का साथ इनका हिंदू होना ही देश के लिए बदनुमा दाग़ है
— Ram Chaudhary (@Ram07777) January 26, 2020
वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि अदनान देश में किसी भी राष्ट्रविरोधी गतिविधि में शामिल नहीं हुए. अदनान सामी को दिए जाने पर आप विरोध क्यों कर रहे हैं?
He didnt involve in any anti-national activity in the country.Not like siculars who being an Indian raise tukde tukde slogans, support terrorists like afzal guru. U want citizenship to be given for Pak ppl but why are u opposing when given to Adnan Sami?
— subhashyaam (@subhashyaam) January 27, 2020
वहीं एक यूजर ने कहा कि अदनान सामी को पद्मश्री देना गलत मान रही कांग्रेस तो फिर क्या दाऊद, हाफिज सईद और जैश ए मोहम्मद के मसूद अजहर को देना चाहिए?
अदनान सामी को पद्मश्री देना गलत-कांग्रेस
हा सही है दाऊद,हाफिज सईद और जैश ऐ मोहम्मद के मसूद अजहर को देना था… #MondayMotivation#mondaythoughts#MondayMorning#adnansami@AdnanSamiLive@AmitShah@narendramodi @RSSorg @INCIndia @INCMP@BJP4India@RahulGandhi @priyankagandhi— Dinesh.Rudraksha (@DineshRudraksha) January 27, 2020