राजस्थान में चुनाव से पहले फिर हुआ प्रशासनिक फेरबदल, 15 RAS अधिकारियों के हुए तबादले, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश, RAS वीरमाराम को लगाया उपखंड अधिकारी, आबूरोड, RAS सुरेश कुमार को लगाया उपखंड अधिकारी, साबला, RAS लाखाराम को लगाया उपखंड अधिकारी, बौंली, RAS सुबोध सिंह चारण को लगाया उपखंड अधिकारी, रायपुर (भीलवाड़ा), RAS सुनील कुमार को लगाया उपखंड अधिकारी, किशनगढ़बास, RAS पूजा मीणा को लगाया उपखंड अधिकारी, शाहबाद (बारां), RAS पूरण कुमार शानी को लगाया उपखंड अधिकारी, सराड़ा, RAS नारायण लाल जीनगर को लगाया उपखंड अधिकारी, करेड़ा, RAS किशन मुरारी मीणा को लगाया उपखंड अधिकारी, छीपाबड़ौद, RAS गुरु प्रसाद तंवर को लगाया SDM, वजीरपुर (गंगापुर सिटी), देखें पूरी लिस्ट…