आदित्य ठाकरे का बिहार दौरा
आदित्य ठाकरे का बिहार दौरा

Breaking News: 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी शिवसेना, इसी कड़ी में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे ने पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से की मुलाकात, इस दौरान आदित्य ठाकरे के साथ शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी रही मौजूद, मुलाकात के बाद आदित्य ठाकरे ने कहा- ‘तेजस्वी यादव से काफी बार बात हुई है, लेकिन मुलाकात पहली बार, हम एक-दूसरे के संपर्क में रहे हैं, लेकिन कोविड के कारण लंबे समय से नहीं मिल पाए, हमने विभिन्न विषयों पर चर्चा की, लेकिन राजनीति पर चर्चा नहीं की, यकीन है कि यह दोस्ती जारी रहेगी,’ वहीं पत्रकारों से पूछे गए सवाल, ‘मुंबई में बिहारियों पर हमले होते हैं’ पर जवाब देते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा- ‘ये सब तो बीजेपी वाले कराते हैं’, वहीं तेजस्वी यादव ने इस मुलाकात को लेकर कहा- ‘जब युवा नीति निर्माण और निर्णय लेने में शामिल होते हैं तो यह बहुत अच्छा होता है, यह बहुत खुशी की बात है, अभी लोकतंत्र और संविधान को बचाने की चुनौती है हमारे सामने और इसे बचाने के लिए हमसे जो बनेगा वो हम करेंगे’

Leave a Reply