शिवसेना में फूट और एकनाथ शिंदे की बगावत को लेकर आदित्य ठाकरे ने किया एक बड़ा खुलासा, आदित्य ठाकरे ने दावा किया है कि शिवसेना में फूट होने से पहले एकनाथ शिंदे आए थे मातोश्री और रोए थे, हैदराबाद पहुंचे आदित्य ठाकरे ने एक कार्यकर्म में कहा- एकनाथ शिंदे रोते हुए कहने लगे कि बीजेपी के साथ चलें, वरना वे हमें डालेंगे जेल में, वे यह कह रहे थे कि अगर मैं नहीं गया बीजेपी के साथ तो मैं चला जाऊंगा जेल, यह पहली बार है जब आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर किया है व्यक्तिगत रूप से हमला, आदित्य ठाकरे ने कहा- शिंदे वहां आकर खूब रोए और उनके चेहरे पर बीजेपी को लेकर थी दहशत, ये 40 लोग अपनी सीट के लिए, पैसों के लिए गए, वर्तमान मुख्यमंत्री तब मेरे घर आकर रोए थे, इसकी वजह यह थी कि उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी करने वाली थी अरेस्ट