कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को लेकर बड़ी खबर, लोकसभा चुनाव में अपनी बरहामपुर सीट गवांने के बाद अधीर रंजन ने पार्टी में खुद को पाया अलग-थलग, मिली जानकारी के अनुसार अधीर रंजन चौधरी को हटाया गया पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष पद से, अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद अधीर चौधरी ने दी प्रतिक्रिया, चौधरी ने कहा- जब चुनाव चल रहे थे, तब मल्लिकार्जुन खड़गे ने टेलीविजन पर कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो मुझे रखा जाएगा बाहर, जिससे मैं हो गया था परेशान, रंजन चौधरी ने आगे कहा- लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी नेताओं की बैठक में उन्हें पूर्व अध्यक्ष कहकर किया गया संबोधित, जो था काफी हैरान करने वाला, अधीर रंजन चौधरी ने चुनाव हारने के बाद खोला हुआ था मोर्चा, कांग्रेस के खिलाफ तो नहीं पर मल्लिकार्जुन के खिलाफ कर रहे थे खूब बयान बाजी, जानकारी के मुताबिक मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी बंगाल सांसद अधीर रंजन चौधरी को पद से हटाने के दिए थे संकेत, लेकिन राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का अपमान नहीं कर पाए बर्दाश्त और अधीर रंजन चौधरी को डायरेक्टर पद से ही हटा दिया, बता दें अधीर रंजन चौधरी शुरू से ही ममता बनर्जी के रहे हैं कट्टर विरोधी और बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष के पद से उनकी छुट्टी की वजह भी मानी जा रही हैं तृणमूल कांग्रेस नेता ही, वहीं उनके गुस्से पर प्रतिक्रिया में टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा- ऐसा लगता है अधीर रंजन चौधरी चाहते हैं कांग्रेस से निलंबित होना, वो उकसाने की कर रहे हैं कोशिश, हो सकता है पहले ही बीजेपी से कर रखी हो बातचीत, सूत्रों के अनुसार कांग्रेस जल्द ही अधीर रंजन चौधरी को पार्टी से कर सकती है निष्काषित, इसके बाद अधीर रंजन चौधरी थाम सकते है बीजेपी का दामन