राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश कांग्रेस ने साधा सीएम भजनलाल और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी पर निशाना, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राइजिंग राजस्थान समिट के लिए निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए पिछले कुछ दिनों से थे जर्मनी और इंग्लैंड के दौरे पर, सीएम भजनलाल के साथ उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी थी मौजूद, वही इसे लेकर राजस्थान कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर किया एक पोस्ट, एक्स पर पीसीसी राजस्थान ने लिखा- भ्रमण के नाम पर विदेश में निवेश खोजने उप मुख्यमंत्री भी साथ गई थी, लेकिन पूरी यात्रा में रहीं अलग-थलग, आज वाहवाही के स्वागत में ‘पर्ची की पिक्चर’ से ही आउट हो गई, लगता है दिल्ली से पर्ची आधी आई हो, असल में ये भजनलाल नहीं ‘बटनलाल’ सरकार है जिसका रिमोट है दिल्ली में



























