चर्चा सोशल मीडिया की: राजस्थान कांग्रेस में चल रहे घमासान को लेकर कर्नाटक चुनाव के बाद आलाकमान लेगा सख्त फैसला, गहलोत-पायलट विवाद को लेकर तरह तरह की हो रही चर्चा, इस मामले में राजनीतिक पंडितों का मानना है कि कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव तक राजस्थान के मसले को टाल दिया है, साथ ही राजस्थान कांग्रेस के संकट को हल करने के लिए होने वाली बैठक में थोड़ा और समय लगने की जताई है संभावना, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी भी इस वक्त अपने राज्य में चुनाव प्रचार में है व्यस्त, कर्नाटक में 10 मई को होगा मतदान और नतीजे आएंगे 13 मई को, इसके बाद ही राजस्थान की राजनीति पर पूरी तरह से केंद्रित किया जाएगा ध्यान, तो दूसरी ओर ऐसा भी माना जा रहा है कि कमलनाथ ने पायलट से मुलाकात के बाद आलाकमान को दे दी है अपनी प्राथमिक राय, उन्होंने स्पष्ट कहा है कि पायलट के खिलाफ कोई भी कार्रवाई की गई तो पार्टी को होगा नुकसान, तो वहीं एक चर्चा सोशल मीडिया पर भी चल रही है कि कर्नाटक चुनाव के बाद पायलट को प्रदेश कांग्रेस संगठन में दी जा सकती है बड़ी जिम्मेदारी और बनाया जा सकता है प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष, हालांकि पॉलिटॉक्स इन सभी बातों की नहीं करता पुष्टि