acharya pramod krishnam
acharya pramod krishnam

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को लेकर दिया बड़ा बयान, कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद लगातार चर्चा में बने हुए है आचार्य प्रमोद, अब उन्‍होंने कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी को लेकर दिया बड़ा बयान, आचार्य प्रमोद ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी से मिलने में मुझे लगे 4-5 दिन, राहुल गांधी व्यस्त रहते हैं, वे थोड़ा कम मिलते हैं, उनका ज्यादा मिलने का स्वभाव भी नहीं है, राहुल गांधी के पास जब समय होगा मिलेंगे तभी, शायद उन्हें लगता होगा कि इनसे मिलना समय की है बर्बादी, आगे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा- राहुल गांधी साल के पांच-छह महीने निकालते रहते हैं यात्रा, इसलिए रहते हैं व्‍यस्‍त, मेरी कांग्रेस के बड़े नेताओं से दो-तीन सालों से नहीं हुई मुलाकात, बता दें कच दिन पहले भाजपा में जाने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा था कि भाजपा में जाना कोई गुनाह तो नहीं, मैंने न तो अभी भाजपा की है जॉइन और न ही मुझे किसी ने कहा है ऐसा करने के लिए

Leave a Reply