15f3baee 0afb 40e4 a115 eb2b19a14b22
15f3baee 0afb 40e4 a115 eb2b19a14b22

पटना में हुई विपक्ष की महाबैठक के दौरान राहुल गांधी की शादी की बात पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उठाए सवाल, मीडिया चैनल एबीपी से बात करते हुए आचार्य प्रमोद ने कहा- सभी विपक्षी पार्टियां लोकसभा चुनाव से पहले एकजुट होने की कर रही हैं कोशिश, इसी के लिए पटना में बुलाई गई थी एक बड़ी मीटिंग, जिसमें सभी पार्टियों के बड़े नेता शामिल हुए थे, विपक्षी एकजुटता एक गंभीर मसला है, ऐसे माहौल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते वक्त राहुल गांधी की शादी की बात करना क्या उचित है?, ऐसा नहीं नहीं होना चाहिए था बिल्कुल, विपक्षी एकता का मतलब सिर्फ पार्टियों का मिलना नहीं होता, बल्कि दिलों को भी मिलाना होता है जरूरी, दरअसल प्रेस वार्ता में लालू यादव ने राहुल गांधी को दी थी शादी करने की सलाह, लालू ने कहा था कि राहुल गांधी ने काफी अच्छा काम किया है, देशभर में पैदल यात्रा की इस दौरान इनकी दाढ़ी भी बढ़ गई, अब थोड़ी छोटी कराई है, ये ठीक है, इन्होंने शादी को लेकर हमारी सलाह नहीं मानी, शादी कर लेनी चाहिए थी, अभी भी समय बीता नहीं है, शादी कर लीजिए, हमारी बात मानिए

Leave a Reply