इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, बनास नदी में हादसे का मामला, टोंक में कांग्रेस नेता सचिन पायलट के ख़िलाफ़ लगे नारे,बनास नदी पर नहाने गए 8 युवक की हुई है मौत, फ्रेजर ब्रिज के पास नहाते समय 11 युवक पानी में डूबे, वही इस मामले को लेकर सआदत अस्पताल में ग़ुस्साए भीड़ ने सचिन पायलट मुरादाबाद के लगाए नारे, विधायक अमीन कागज़ी को जमकर सुनाई खरी खोटी, लोगों ने घेराव कर की ज़बरदस्त नारेबाज़ी, वही सचिन पायलट पर लगाया घटनास्थल पर नहीं आने का आरोप, कहा-जिन लोगों को हमने वोट नहीं दिया वो हमारा हाल जानने पहुंचे, बता दें सचिन पायलट है दौसा दौरे पर