इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, राजस्थान के टोंक जिले में बनास नदी पर नहाने गए 8 युवक की हुई मौत, फ्रेजर ब्रिज के पास नहाते समय 11 युवक पानी में डूबे, इस दुखद हादसे पर टोंक से विधायक और कांग्रेस के महासचिव सचिन पायलट ने व्यक्त की गहरी संवेदनाएं, इसके साथ ही सचिन पायलट ने जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए प्रभावित पीड़ित परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश, हादसे पर दुःख जताते हुए पायलट ने कहा- टोंक में भ्रमण पर आए जयपुर निवासी युवकों के बनास नदी में डूबने के कारण कुछ की मृत्यु का समाचार है अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक, इस हादसे में प्राण गंवाने वाले युवकों के परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं करता हूं व्यक्त, ईश्वर उन्हें यह कष्ट सहने का संबल प्रदान करें, कुछ युवकों को प्रशासन द्वारा सकुशल बचा लिया गया है, साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस दुखांतिका से प्रभावित पीड़ित परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाए