राजस्थान की गहलोत सरकार में शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला का दिल्ली आलाकमान की बैठक में नहीं होना बना चर्चा का विषय, कल्ला का राजस्थान कांग्रेस को लेकर आज दिल्ली में आलाकमान की मौजूदगी में हुई प्रदेश के नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक में नहीं होना बना चर्चा का विषय, ऐसे में सियासी पंडितों के मन में अब कल्ला को लेकर चल रहे है कई सवाल, आखिर क्यों नहीं पहुंचे बीडी कल्ला इस महत्वपूर्ण बैठक में, क्या बीडी कल्ला के पास नहीं आया एआईसीसी से फोन, अगर नहीं आया फोन तो क्या रही इसकी वजह, क्या पार्टी आलाकमान ने मान लिया है की अब पार्टी को नहीं है कल्ला की जरूरत, क्या इस बैठक में नहीं बुलाने के पीछे पार्टी आलाकमान यह संदेश देना चाहता है कि आगामी विधानसभा चुनावों में कल्ला को नहीं दिया जाएगा टिकिट, जबकि कल्ला बीते दिनों कह चुके है चुनाव हर हाल में लड़ने की बात, कल्ला ने यह तक कहा है कि मुझसे मजबूत बीकानेर पश्चिम की सीट पर नहीं है कोई दावेदार, बीडी कल्ला है कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, कल्ला बीकानेर पश्चिम से 6 बार जीत चुके हैं विधानसभा चुनाव, ऐसे में बीडी कल्ला का बैठक में ना होना बना चर्चा का विषय, आज बीड़ी कल्ला थे अलवर में, अलवर के मिनी सचिवालय में कल्ला ने ली 20 सूत्रीय कार्यक्रम की जिला स्तरीय बैठक