राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, कांग्रेस विधायक और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने बाड़मेर में दिया विवादित बयान, उन्होंने कहा- जहां भी जरूरत पड़े…एसपी और आईजी का भी घेराव करना पड़े तो कांग्रेस का झंडा लेकर खड़े हो जाना,
और ज्यादा परेशान करें तो नौजवान मजबूत हैं और बाड़मेर -जैसलमेर का नौजवान वैसे भी मजबूत है, अगर अधिकारी मनमानी करते हैं और आपकी बात नहीं सुनते हैं तो ठोक दो, आगे हम देख लेंगे, अभिमन्यू पुनिया के इस बयान से गरमाई राजस्थान की राजनीति, वही जब कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया ने ये बयान दिया, उस दौरान मंच पर कई कांग्रेस नेता मौजूद, वही मिली जानकारी के अनुसार नरेश मीणा के थप्पड़ कांड के बाद अब विधायक पूनिया से भी अधिकारी लॉबी है नाराज़, अभिमन्यु पूनिया माने जाते है कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट के करीबी