प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को रांची में चुनावी भाषण देते हुए कहा, ‘देश को 100 दिनों में विकास का ट्रेलर दिखा दिया है. चुनाव के समय कामदार और दमदार सरकार देने का वादा किया था. ऐसी सरकार जो आपकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पूरी ताकत लगा रही है. मैं देश को लूटने वालों पर भी तेजी से काम कर रहा हूं. मैंने चुनाव में कहा था कि अभी उन्‍हें अदालत तक पहुंचाया है अब जेल तक पहुंचा रहा हूं. हमारा संकल्‍प है हर घर जल पहुंचाने का, आज देश जल मिशन पर निकल पड़ा है. हमारा संकल्‍प है कि हम जम्‍मू-कश्‍मीर को नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के रांची में गुरुवार को राष्ट्रीय स्तर पर किसान मन-धन योजना (Kisan Man-Dhan Yojana), खुदरा व्यापारिक एवं स्वरोजगार पेंशन योजना (Retail Business and Self-Employment Pension Scheme) तथा एकलव्य मॉडल विद्यालय (Eklavya Model School) का शुभारंभ किया. पीएम मोदी के इस दौरे को झारखंड (Jharkhand) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुनावी अभियान की शुरुआत से जोड़ा जा रहा है. पीएम ने हजारों रुपये की योजना शुरू करने के बाद जब जनता को संबोधित किया तो वह पूरी तरह से चुनावी भाषण था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची में झारखंड के नए विधानसभा भवन और साहिबगंज मल्‍टीमॉडल पोर्ट का उद्घाटन भी किया. इसके बाद पीएम मोदी ने रांची के प्रभात तारा मैदान में रैली को सम्बोधित किया. ‘भारत माता की जय, सबको जाेहार’ झारखंडी लहजे में अभिवादन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘नई सरकार बनने के बाद झारखंड उनमें से एक है, जहां मुझे सबसे पहले जाने का मौका मिला. मोदी ने योग दिवस की रिमझिम वर्षा और आयुष्‍मान भारत की लांचिंग का जिक्र करते हुए कहा कि आज झारखंड की पहचान में एक और मील का पत्‍थर का जोड़ने का मुझे मौका मिला.’

झारखंड को गरीब और जनजातीय योजनाओं की लांचिंग पैड बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘साहिबगंज का मल्‍टीमॉडल पोर्ट प्रोजेक्‍ट झारखंड की दुनिया में पहचान को समृद्ध करेगा. यह टर्मिनल नेशनल वाटरवे 1 हल्दिया-बनारस विकास परियोजना का अहम हिस्‍सा है, यह जलमार्ग झारखंड को विदेश से जोड़ेगा. इससे विकास की अपार संभावनाएं खुलेंगी. इस टर्मिनल से झारखंड के लोग अपने उत्‍पाद देश-विदेश में सुविधापूर्वक भेज सकेंगे. इस जलमार्ग से पूर्वोतर तक आपकी पहुंच सुगम होगी. मुझे संतोष है कि झारखंड के 8 लाख किसानों के खाते में 250 करोड़ रुपये जमा करा दिए गए हैं.’

झारखंड में बने नए विधानसभा भवन का ज़िक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आज का दिन झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है, राज्‍य बनने के दो दशक बाद लो‍कतंत्र के मंदिर का लोकार्पण हुआ है. यह नया विधानसभा भवन सिर्फ चारदीवारी नहीं है, लोकतंत्र में आस्‍था रखने वालों के लिए तीर्थस्‍थान है. झारखंड के युवा अपने विधानसभा भवन को जाकर जरूर देखें. नई सरकार बनने के बाद हमारी लोकसभा और राज्‍यसभा चली, उसे देखकर हिन्‍दुस्‍तान के हर आदमी के चेहरे पर मुस्‍कान दिखी. आजाद हिन्‍दुस्‍तान के इतिहास में बीते संसद का मानसून सत्र सबसे सार्थक रहा. देर रात तक पार्लियामेंट चलती रही. यहां हमने देश के लिए जरूरी कानून बनाए. इसका श्रेय सभी सांसदों को जाता है, मैं उन सभी सांसदों को बधाई देता हूँ.’

विकास के मुद्दे पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘विकास हमारी प्राथमिकता भी है और प्रतिबद्धता भी है यह हमारा अटल इरादा भी है. आज देश जितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है, वह पहले कभी नहीं सोचा जा सका था. जिन्‍होंने सत्‍ता का दुरुपयोग किया वे अदालत से जमानत की गुहार लगा रहे हैं.’ 100 दिनों के काम पर उन्‍होंने जनता से रायशुमारी करते हुए कहा कि आप खुश हैं यही हमारी ताकत है. पांच साल में अभी बहुत काम करना है. छोटे व्‍यापारियों, दुकानदारों, किसानों से आग्रह करुंगा कि इन योजनाओं का लाभ वे जरूर उठाएं. हमारी सरकार हर भारतवासी को सामाजिक सुरक्षा का कवच देने को प्रयासरत है. इस वर्ष मार्च में ही करोड़ों श्रमिकों के लिए मन-धन योजना शुरू की गई.

बीमा योजनाओं का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि जिन्‍हें बीमा का नाम सुनकर ही डर लगता था, उनके खाते में अब आसानी से पैसे मिल रहे हैं. अब तक 44 लाख लोगों को आयुष्‍मान भारत के तहत इलाज किया गया. वह साहूकार के पास अपनी चीजें गिरवी रखने से बच रहा है. पीएम ने कहा कि केंद्र और झारखंड की सरकार गरीबों की पूरी चिंता कर रही है. एक समय था जब गरीब के बच्‍चों को टीका तक नहीं लग पाता था, हमने मिशन इंद्रधनुष शुरू कर सबका टीका सुनिश्चित किया. हमने सबका खाता खुलवाया. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2 करोड़ घर बनाए गए हैं, 10 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं, 8 करोड़ गैस कनेक्‍शन उज्‍ज्‍वला के तहत बांटे गए हैं. गरीब की गरिमा का हमने पूरा ख्‍याल रखा. केंद्र सरकार हर आदिवासी बच्‍चे की पढ़ाई की चिंता कर रही है. नए भारत के निर्माण में एकलव्‍य विद्यालय बड़ी भूमिका निभाएंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में शाम में निकलना मुश्किल था, वहां तेजी से सड़कें बन रही हैं. आने वाले समय में भारतमाला के तहत हम कनेक्टिविटी पर भी काम कर रहे हैं. सीएम रघुवर दास की सराहना करते हुए कहा कि शासन में अब पूरी पारदर्शिता है. झारखंड के लोगों का दायित्‍व है कि स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान के तहत दो अक्‍टूबर तक घरों, स्‍कूलों, गांवों, दफ्तरों में सफाई के साथ ही सिंगल यूज प्‍लास्टिक को इकट्ठा करना है. सभी लोग इस महती अभियान में जुटें. नए झारखंड के लिए, नए भारत के लिए हम सबको मिलकर काम करना है. अगले पांच वर्ष के लिए झारखंड फिर विकास का डबल इंजन लगाएगा, यही विश्‍वास है. पीएम मोदी ने अपना संबोधन भारत माता की जय के नारे लगवाकर समाप्‍त किया.

Leave a Reply