BJP की 15 साल की बादशाहत खत्म कर केजरीवाल MCD में भी बने किंग, कांग्रेस की बचीं सिर्फ सांसें

img 20221207 153612
img 20221207 153612

दिल्ली में लगातार तीन बार सरकार बना चुकी आम आदमी पार्टी ने इस बार MCD में किया करिश्माई प्रदर्शन, दिल्ली नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की 15 साल की बादशाहत खत्म कर आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल बने किंग, एमसीडी की 250 वार्डों पर हुए निकाय चुनाव में चुनावमें आप ने 134 सीटों पर की जीत दर्ज, तो वहीं दूसरे नंबर पर रही बीजेपी ने 104 सीटों पर की जीत दर्ज, जबकि कभी दिल्ली में एकछत्र राज कर चुकी कांग्रेस का तो हुआ बहुत बुरा हाल, 250 वार्डों में से सिर्फ 9 सीटें ही जीत पाई कांग्रेस, वहीं अन्य व निर्दलीय के खाते में गईं 3 सीटें, बीजेपी 2007 से ही एमसीडी में बहुमत में रही थी, यानी एक दशक से भी ज्यादा समय बाद बीजेपी का किला हुआ है ध्वस्त, हालांकि केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर अभी भी है बीजेपी का कब्जा, वहीं विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करना बीजेपी और कांग्रेस के लिए बना सपना, बीजेपी को उम्मीद थी कि कम से कम MCD में उसकी बादशाहत बनी रहेगी लेकिन केजरीवाल मैजिक के सामने नहीं टिक सकी बीजेपी

Google search engine