आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय चुनी गई दिल्ली की नई मेयर, भाजपा के 15 साल पुराने शासन को किया समाप्त, शैली ओबेरॉय ने 150 वोट हासिल कर बीजेपी की रेखा गुप्ता को हराया, मेयर चुनाव कराने को लेकर लगातार तीन बैठकों से बने गतिरोध के बाद अब आज बुधवार को दिल्ली को मिला नया मेयर, भाजपा ने इस चुनाव में रेखा गुप्ता को बनाया था अपना उम्मीदवार, मेयर चुनाव में कुल थे 266 वोट, AAP पार्टी की शैली ओबेरॉय को मिले 150 वोट, वहीं भाजपा की रेखा गुप्ता को मिले 116 वोट, 9 कांग्रेस पार्षदों ने चुनाव का किया था बहिष्कार, इस तरह शैली ओबेरॉय ने भाजपा प्रत्याशी को किया चित, वही शैली ओबेरॉय के जितने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी बधाई कहा- गुंडे हार गये, जनता जीत गयी, दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और दिल्ली की जनता का तहे दिल से एक बार फिर से आभार, AAP की पहली मेयर शैली ओबेरॉय को भी बहुत बहुत बधाई, बता दे वोटिंग के दौरान दिल्ली के सासंदों ने भी डाला वोट, इनमे सांसद मीनाक्षी लेखी और हंस राज हंस सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल रहे, इनके अलावा भाजपा सांसदों प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, हर्षवर्धन, गौतम गंभीर, रमेश बिधूड़ी और मनोज तिवारी तथा आम आदमी पार्टी (आप) के सांसदों संजय सिंह, एन डी गुप्ता और सुशील कुमार गुप्ता ने भी मतदान किया