Politalks.News/UP. आम आदमी पार्टी (AAP) इन दिनों योगी सरकार पर जमकर हमला कर रही है. पार्टी के यूपी प्रदेश प्रभारी संजय सिंह पिछले काफी दिनों से हमलावर हैं. आप पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने योगी सरकार पर कोरोना के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. आप नेता ने कहा कि कोरोना के किट पहले से सस्ते दाम में उपलब्ध है लेकिन बीजेपी सरकार इसके दोगुने दाम देकर खरीद रही है. पार्टी ने मामले की जांच एसआईटी से किए जाने की मांग की है. संजय सिंह ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए सरकार के इस कदम को आपदा में अवसर तलाश करने जैसा बताया.
शुक्रवार को सुल्तानपुर और अब झांसी में कोरोना किट खरीद में सामने आई धांधली को लेकर संजय सिंह ने लखनउ में एक प्रेस वार्ता में योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. आप नेता ने कहा कि भाजपा सरकार को शर्म आनी चाहिए क्योंकि जनता कोरोना से मर रही है और सरकार कोरोना के नाम पर भ्रष्टाचार करने में लगी है. उन्होंने कहा कि जो सामान सस्ते में खरीदा जा सकता है, उसे सरकार दोगुने दाम में खरीद रही है.
https://twitter.com/_AjitTyagi/status/1302237740021415936?s=20
यह भी पढ़ें: आखिरकार भाजपा ने यूपी सहकारी ग्रामीण बैंकों से मुलायम परिवार की ‘हुकूमत’ को किया ध्वस्त
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जो सामान प्रदेश सरकार को खरीदने थे, उसमें योगी सरकार ने 300 फीसदी का महा घोटाला किया हैं. आज जब लोगों की जान जा रही हैं, तब योगी सरकार शमशान में दलाली खाने का काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि कारगिल के ताबूत घोटाले की तरह योगी सरकार का कोरोना घोटाला किया. इधर जनता महामारी से त्रस्त है तो योगी सरकार घोटाले में मस्त है. उन्होंने कहा कि जिस तरह देश में कोयला घोटाला हुआ, उसी तरह यूपी में योगी सरकार ने कोरोना घोटाला किया हैं.
कारगिल के ताबूत घोटाले की तरह योगी सरकार का कोरोना घोटाला,जनता महामारी से त्रस्त योगी सरकार घोटाले में मस्त।जिस तरह देश में कोयला घोटाला हुआ था उसी तरह यूपी में योगी सरकार ने कोरोना घोटाला किया हैं।सांसद @SanjayAzadSln pic.twitter.com/8FgMmRfozN
— Ajit Tyagi (@_AjitTyagi) September 5, 2020
संजय सिंह ने कोरोना किट खरीदने में सामने आए महा घोटाले की जांच SIT से कराने की मांग की है. आप नेता ने भी कहा कि अगर हाइकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में मामले की जांच नहीं कराई गई तो आप पार्टी प्रदेशभर में एक बड़ा आंदोलन करेगी.
कोरोना किट खरीदने में जो महाघोटाला योगी सरकार ने किया है। अगर इस घोटाले की जांच SIT बनाकर हाइकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में नहीं कराई गई तो @AAPUttarPradesh पूरे प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन करेगी। pic.twitter.com/6U9K1CrJmV
— Ajit Tyagi (@_AjitTyagi) September 5, 2020