सूरत का सियासी घमासान
सूरत का सियासी घमासान

Breaking News: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर, सियासी मैदान में उतरी पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी, इस बीच सूरत से आम आदमी पार्टी के लापता उम्मीदवार कंचन जरीवाला ने लिया नामांकन वापस, बुधवार को सिक्योरिटी के साथ नामांकन वापस लेने पहुंचे जरीवाला ने कहा- ‘बीजेपी के लोग ले रहे हैं जबरन पर्चा वापस,’ इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी ने खोला बीजेपी के खिलाफ मोर्चा, आप प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- ‘कभी ऐसी गुंडागर्दी नहीं देखी, गुंडों और पुलिस के दम पर उम्मीदवारों को अगवा करके करवाया जा रहा है नामांकन वापस, इस किस्म की सरेआम गुंडागर्दी भारत में कभी नहीं देखी गई, फिर चुनाव का क्या मतलब रह गया? फिर तो जनतंत्र हो गया है खत्म,’ वहीं आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने कहा- ‘उनको बहुत धमकाया और डराया गया और दी गई है जान से मारने की धमकी, अगर वो अपनी मर्जी से पर्चा वापस कर रहे थे तो क्या काम था इतनी पुलिस का? किसने दिलवाई अचानक से पुलिस की सुरक्षा? वीडियो में दिख रहा है कि वो रो रहा है… उससे जबरदस्ती वापस कराया जा रहा है पर्चा’

Leave a Reply