समान नागरिक संहिता पर आम आदमी पार्टी ने दिया बड़ा बयान, AAP पार्टी ने कहा- वह सैद्धांतिक रूप से UCC का समर्थन करती है लेकिन सभी धर्म संप्रदायों से चर्चा कर बनानी चाहिए आम सहमति, AAP पार्टी के नेता संदीप पाठक ने कहा- सैद्धांतिक रूप से हम यूनिफॉर्म सिविल कोड का समर्थन करते हैं, संविधान का अनुच्छेद 44 भी करता है इसका समर्थन, अनुच्छेद 44 कहता है कि UCC होना चाहिए लेकिन ये मुद्दा जुड़ा है सभी धर्म संप्रदाय से, इसलिए स्टेक होल्डर्स से आम सहमति बनानी चाहिए