मिस्टर परफेक्शनिस्ट और बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) अकसर सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय को सोशल मीडिया पर साझा करते हैं. लाखों फोलोवर्स होने के चलते उन्हें फोलो करने वाले भी हैं. हाल में आमिर खान ने प्लास्टिक को लेकर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मुहिम और सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को खत्म करने के प्रयासों की सराहनी की.

ट्वीट करते हुए आमिर खान ने लिखा, ‘माननीय पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा ‘एकल उपयोग प्लास्टिक’ पर अंकुश लगाने की पहल हम सभी का पुरजोर समर्थन है. यह सुनिश्चित करना हममें से प्रत्येक के लिए है कि हम ‘एकल उपयोग प्लास्टिक’ का उपयोग करना बंद कर दें.’


अब उनके इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए खुद पीएम मोदी (PM Modi) ने इस मूवमेंट को सपोर्ट करने के लिए आमिर खान को धन्यवाद ​दिया. ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को खत्म करने के मूवमेंट को सपोर्ट करने के लिए आमिर का शुक्रिया. आपके प्रोत्साहित करने वाले शब्द दूसरे लोगों को इंस्पायर करके इस मुहिम को मजबूत बनाएंगे.’

आमिर खान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये जुगलबंदी सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रही है. एक यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘प्लास्टिक ने हमारे घर, समाज और देश को अपनी गिरफ्त में ले लिया है और इस से मुक्ति बहुत जरूरी है.’

Leave a Reply