गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी नहीं खोल पाएगी अपना खाता- अमित शाह का बड़ा दावा

अमित शाह का बड़ा दावा
अमित शाह का बड़ा दावा

Breaking News: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी जारी, 1 दिसंबर को प्रदेश की 89 विधानसभा सीटों पर पहले चरण के तहत होगी वोटिंग, इसी बीच गुजरात में दम भर रही आम आदमी पार्टी को लेकर बीजेपी के दिग्गज नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया बड़ा दावा, अमित शाह ने कहा- ‘गुजरात में बीजेपी अभूतपूर्व जीत करेगी दर्ज, लोगों को हमारी पार्टी और हमारे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर है पूरा भरोसा, हर पार्टी को है चुनाव लड़ने का अधिकार है, लेकिन यह लोगों पर निर्भर करता है कि वे पार्टी को स्वीकार करते हैं या नहीं, गुजरात के लोगों के दिमाग में ‘आप’ कहीं नहीं ठहरती, चुनाव नतीजों का इंतजार कीजिए, शायद ‘आप’ उम्मीदवारों का नाम जीतने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट में आए ही नहीं, इस चुनाव में कहीं आप अपना खाता भी नहीं खोल पाए,’ वहीं, कट्टरवाद पर बात करते हुए शाह ने कहा- ‘इसका संप्रदाय से कोई नहीं है कोई लेना-देना, देश विरोधी तत्वों से कड़ाई से निपटने के लिए तैयारी है जारी’

Google search engine