पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की 18 प्रत्याशियों वाली तीसरी सूची, देखें लिस्ट: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची, 18 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है इस तीसरी सूची में, आप ने सज्जन सिंह चीमा को सुल्तानपुर लोधी सीट से उतारा है चुनावी रण में, तो पंडित ब्रह्म शंकर जिंपा को होशियारपुर से दिया गया है टिकट, इसी तरह फिल्लौर सीट से प्रिंसिपल प्रेम कुमार, अजनाला से कुलदीप सिंह धालीवाल, अटारी से एडीसी जसविंदर सिंह, बाबा बकाला से दलबीर सिंह टोंग को दिया है आप ने टिकट, वहीं श्री आनंदपुर साहिब से हरजोत सिंह बैंस तो जलालाबाद सीट से जगदीप ‘गोल्डी’ पर भरोसा जताया है केजरीवाल ने, इसी प्रकार खेमकरण से सरवन सिंह धुन, लुधियाना सेंट्रेल से अशोक ‘पप्पी’ पराशर, सर्दुलगढ़ से गुरप्रीत सिंह बनावली, शुतराना से कुलवंत सिंह बाजीगर, छब्बेवाल से हरमिंदर सिंह संधू, बलाचौर से संतोष कटारिया को उतारा गया है चुनावी मैदान में, वहीं बाघा पुराना से अमृतपाल सिंह सुखानंद, भूछो मंडी से मास्टर जगसीर सिंह, जैतू से अमोलक सिंह, पटियाला रूरल से डॉ. बलबीर सिंह पर जताया है आम आदमी पार्टी ने भरोसा