Breaking News: गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी सियासी जमीन मजबूत करने में जुटी आम आदमी पार्टी ने सोमवार को जारी की 12 प्रत्याशियों की 11वीं जारी, दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी अब तक 151 उम्मीदवारों के नाम का कर चुकी है ऐलान, पाटीदार आंदोलन के दौरान अहम भूमिका निभा चुके धार्मिक मालवीया और अल्पेश कथीरिया को आप ने दिया है टिकट, दोनों ने हाल ही में आम आदमी पार्टी की थी जॉइन, पार्टी ने अल्पेश को वराछा रोड और मालवीय को ओलपाड से बनाया है उम्मीदवार, आम आदमी पार्टी ने गांधीधाम से बीटी महेश्वरी, दंता से एमके बोम्बाडिया, पालनपुर से रमेश नबहानी, कांकरेज से मुकेश ठक्कर, राजकोट ईस्ट से राहुल भुवा, राजकोट वेस्ट से दिनेश जोशी, बोटाद से उमेश मकवाना को दिया है टिकट, वहीं आम आदमी पार्टी ईसुदान गढ़वी के रूप में अपने मुख्यमंत्री चेहरे का कर चुकी है एलान