गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अब आम आदमी पार्टी ने जारी की 21 उम्मीदवारों की एक और सूची, इससे पहले अब तक 58 प्रत्याशियों के नामों का किया जा चुका है ऐलान, आप ने किया ‘एक मोको केजरीवाल’ हैशटैग का इस्तेमाल, आज जारी हुई सूची के अनुसार, वाव से डॉ. भीम पटेल, विरमगाम से कुंवरजी ठाकोर, ठक्कर बापा नगर से संजय मोरी, बापू नगर से राजेशभाई दीक्षित, दास्करोई से किरण पटेल, धोलका से जट्टूभाई गोल, धांगध्रा से वाग्जीभाई पटेल, मानवदार से करसनबापू भद्रक, धारी से कांतिभाई सतासिया, सावरकुंडला से भरत नकरानी, महुआ (अमरेली) से अशोक जोलिया, तलाजा से लालूबेन नरसीभाई चौहान, गढ़डा से रमेश परमान, खंभात से भरतसिंह चावड़ा, सोजित्रा से मनुभाई ठाकोर, लिमखेड़ा से नरेश पूनाभाई बरिया, पदरा से जयदीपसिंह चौहान, वागरा से जयराज सिंह, अंकलेश्वर से अंकुर पटेल, मंगरोल (बारदोली) से स्नेहल वासवा और सूरत पश्चिम से मोक्षेश सांघवी को पार्टी ने उतारा चुनावी रण में
ગુજરાત વિધાનસભા ચૂંટણી ૨૦૨૨ અંતર્ગત આમ આદમી પાર્ટી તરફથી દસમી યાદીમાં સ્થાન મેળવનાર તમામ ઉમેદવારોને અભિનંદન સહ શુભકામનાઓ!
બસ હવે તો પરિવર્તન જોઈએ જ!#એક_મોકો_કેજરીવાલને pic.twitter.com/nV7WkYTBO2
— AAP Gujarat | Mission2022 (@AAPGujarat) November 5, 2022