INDIA गुट से AAP आउट! केजरीवाल और संजय सिंह ने कही ये बड़ी बात

india alliance
india alliance

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, इंडिया गठबंधन से बाहर हुई आम आदमी पार्टी, राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने किया ऐलान, संजय सिंह ने जानकारी देते हुए कहा- इंडिया गठबंधन अब टूट गया है और आम आदमी पार्टी अब इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं है, इंडिया ब्लॉक लोकसभा चुनावों तक था सीमित, जिसके बाद हमने सभी चुनाव लड़े अकेले, वही अरविंद केजरीवाल ने भी साफ कर दिया है कि पार्टी गठबंधन से बाहर रहेगी, AAP ने ये भी कहा कि वो संसद से जुड़े मुद्दों पर विपक्षी दलों जैसे TMC, DMK के साथ सहयोग करते हैं, तो वही INDIA गुट से बाहर निकलते ही AAP ने रॉबर्ट वाड्रा के जरिए कांग्रेस पर भी साधा निशाना, कहा- 10 साल से ‘जीजाजी’ चिल्ला रहे, अब तक कोई नतीजा क्यों नहीं निकला?

Google search engine