img 20221207 wa0117
img 20221207 wa0117

दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए मतगणना जारी, शुरुआती रुझान में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच चल रही थी कांटे की टक्कर, लेकिन जैसे- जैसे नतीजे आ रहे हैं, आम आदमी पार्टी की स्पष्ट जीत आने लगी है नजर, चुनाव परिणामों के मुताबिक अभी तक आप ने 89 सीटों पर जीत की है दर्ज, तो 69 सीटों पर भाजपा ने जमाया है कब्जा, वहीं कांग्रेस ने भी सिर्फ चार सीटों पर जीत की है हासिल, जैसे-जैसे नतीजे आते जा रहे हैं पार्टियों के समर्थकों का उत्साह बन रहा है देखने लायक, वहीं पुलिस को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए करनी पड़ रही है काफी मशक्कत, राष्ट्रीय राजधानी में 250 वार्डों के लिए 4 दिसंबर को हुआ था मतदान, कुल 1,349 उम्मीदवार उतरे थे मैदान में, दिल्ली के 42 केंद्रों पर वोटों की गिनती आज सुबह आठ बजे से हुई शुरू, इस साल की शुरुआत में दिल्ली के तीन नगर निगमों के एकीकरण के बाद एमसीडी का होगा यह पहला चुनाव, भारतीय जनता पार्टी 2007 से राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली नगर निगम पर कर रही है शासन, 2017 के दिल्ली नगर निगम चुनावों में भाजपा ने कुल 270 वार्डों में से 181 पर जीत की थी हासिल, जबकि आप केवल 48 वार्डों को ही जीत सकी थी, जबकि कांग्रेस 30 सीटों के साथ रही थी तीसरे स्थान पर, इस बार कांग्रेस का रहने वाला है इससे भी बुरा हाल

Leave a Reply