‘कार्यकर्ता ‘कुत्ता’ नहीं होता वो तो…’, आचार्य प्रमोद ने खरगे के कुत्ते वाले बयान पर कही ये बड़ी बात

breaing news
breaing news

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर किया पलटवार, खरगे ने शनिवार को पार्टी के बूथ एजेंट की तुलना कर दी थी कुत्ते से, खरगे ने कहा था कि जैसे कुत्ता खरीदते वक्त देखा जाता है कि सही से भौंकता है या नहीं, वैसे ही भौंकने वाले कार्यकर्ताओं को बूथ का काम सौंपना चाहिए, इस पर अब आचार्य प्रमोद ने जताया एतराज, आचार्य प्रमोद ने तंज कसते हुए कहा- कार्यकर्ता ‘कुत्ता’, नहीं होता, कर्मठ और ‘कर्मवीर’ होता है माननीय अध्यक्ष जी, बात ‘कड़वी’ ज़रूर है लेकिन सच है, अब आचार्य प्रमोद का यह बयान बना हुआ है चर्चा का विषय

Google search engine