नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर बोला हमला, पूर्व सांसद सुभाष महरिया सहित कई नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा-अब कांग्रेस में शुरू हो गया है बिखराव, आने वाले समय में कांग्रेस की हालत ठीक वैसी ही होगी, जैसे पहले टीबी का मरीज बताने पर दिया जाता था 10 हजार का इनाम, उसी तरह से कांग्रेस का विधायक बताने पर दिया जाएगा एक लाख का इनाम, राजेंद्र राठौड़ ने आगे कहा- आज जिस तरह से पूर्व सांसद सुभाष महरिया सहित ब्यूरोक्रेट्स व अन्य पार्टी के नेताओं ने थामा है भाजपा का दामन, उससे अब यह साफ हो गया है कि कांग्रेस का तय है बिखराव, जब कांग्रेस पांच सितारा होटल में अपने विधायकों को पहरे में रखी थी, तब विधायक मन मसोसकर रह गए थे, लेकिन आज इस डूबते जहाज से समझदार लोग आहिस्ते-आहिस्ते किनारा कर रहे हैं